राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 चुनावी मैदान में आमने सामने पति पत्नि

बूंदी जिले के केशवरायपाटन पंचायत समिति की अरनेठा ग्राम पंचायत में चुनावी राजनीति जोरों मे है | यहा पर चुनावी मैदान में पति पत्नी एक दूसरे के आमने सामने है | अरनेठा निवासी बजरंग लाल मेघवाल और उसकी पहली पत्नी सुगना बाई मेघवाल दोनों ने सरपंच पद के लिए फॉर्म भरा है |
और दोनों ही अपने अपने समर्थकों के साथ घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं |
वहीं बजरंग लाल की दूसरी पत्नी संतरा बाई पहली पत्नी से नाराज नजर आ रही है | और संतरा बाई ने कहा कि वो अपना वोट अपने पति को देगी |

कैसे आए एक दूसरे के विपरीत

हुआ यू कि बजरंग लाल की तीन सन्तान है इसीलिए नामांकन रद्द होने के डर से उन्होंने अपनी पहली पत्नी का भी नामांकन करवा दिया, लेकिन दोनों में से किसी उम्मीदवार का नामांकन खारिज नहीं हुआ | और अभी दोनों प्रत्याशी एक दूसरे के सामने मैदान में डटे हुए हैं |

आपको बता दें कि कि केशवरायपाटन पंचायत समिति के लिए चुनाव प्रक्रिया पहले चरण में होनी है | नामांकन प्रकिया पहले ही 8 जनवरी को पूर्ण हो चुकी है |

इस तरह की और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो करे |