दीपिका के समर्थन में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा, कहा "बीजेपी का समर्थन करती तो नहीं होती ट्रोल"



गौरतलब है कि पिछ्ले दिनों जेएनयू मे हिंसा हुयी थी इस दौरान कई छात्रों को चोटें आयी थी |इस घटना का पूरे देश भर में विरोध हो रहा है | देश के हर हिस्से में प्रदर्शन देखने को मिल रहा है वहीं मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया पर हुए प्रदर्शन में बॉलीवुड की कयी हस्तियों ने भाग लिया | और बड़े बड़े कलाकारों ने हिंसा का विरोध किया है | वहीं दीपिका ने जेएनयू में हो रहे प्रदर्शन में लिया जिसका उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा | इस दौरान ट्विटर पर #bycottchaapak ट्रेंड होने लगा |

अभिनेता एवं कांग्रेस नेता शत्रुध्न सिन्हा ने दीपिका पादुकोण का समर्थन किया है और कहा कि "अगर दीपिका बीजेपी के समर्थन में बोलती तो उसका विरोध नहीं होता | बीजेपी ने सोशल साइट्स पर आईटी सेल चला कर रखा है जिससे बीजेपी के विरोध में बोलने वाले हर शख्स को ट्रोल किया जाता है"

वहीं सोनाक्षी सिन्हा भी दीपिका का समर्थन करती नजर आयी |