जानिए व्हाटसॉप की कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे।


1. मैसेज रीड करने पर भी नहीं दिखेगा ब्लू टिक :- व्हाटसॉप पर एक ऎसा फीचर है जिससे अगर कोई आपके मैसेज सीन भी कर ले तो आपको ब्लू टिक नहीं दिखेगा। इसके लिए आपको व्हाटसॉप की सेटिंग मे जाना होगा, प्राइवेसी में जाकर रीड रीसीप्टस को बंद करना होगा। अब आप किसी के भी मैसेज पढ़ भी लोगे तो उसको ब्लू टिक नहीं दिखेगा।

और अगर वाले इंसान ने एसी सेटिंग कर रखी है तो आपको उसको बस एक वॉयस मेसेज भेजना है, जेसे ही वो वॉयस मैसेज सुनेगा आपको ब्लू टिक दिख जाएगा।


2. भेजने से पहले सुने अपनी वॉयस रिकॉर्डिंग :- अगर आप किसी को वॉयस रिकॉर्डिंग भेजने से पहले सुनना चाहते हो कि कहीं आपने कुछ गलत तो नहीं बोला है तो आपको रिकॉर्डिंग पूरी करने के बाद बैक बटन दबा देना है और फिर से चैट स्क्रीन पर आ जाना हैं। अब आपको रिकॉर्डिंग सुनने का ऑप्शन मिल जाएगा।

3. लगातार चैट करते समय आने वाली आवाज को करें बंद :- जैसा कि आप सब जानते हैं कि जब हम किसी को लगातार चैट करते है तो जब हमें मैसेज आता है तो एक अलग तरह की टोन बजती है, अगर आप उसे बंद करना चाहते है तो सबसे पहले आपको व्हाटसॉप की सेटिंग मे नॉटिफीकेशन वाली सेटिंग में जाकर सबसे ऊपर दिखने वाले कनवरशेसन टोन्स को बंद कर देना है। अब आप किसी से भी सीक्रेटली चैट कर रहे हों तो अब कनवरशेसन टोन आपको डिस्टर्ब नहीं करेगी।

4. देखे किसी भी डिलीट किए हुए मैसेज भी :- जैसा कि आप सब जानते हो कि व्हाटसॉप में डिलीट फॉर एवरीवन के ऑप्शन के जरिए लोग मैसेज भेजकर डिलीट कर देते हैं और हम सोच में पड जाते हैं कि आखिर क्या भेज कर डिलीट कर दिया। डिलीट किए हुए मेसेज देखने के लिए आपको एक एप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम है WAMR


 जिसे आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।